आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने विस्फोटक दावे करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका का लिखित में समर्थन किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके ‘पारिवारिक’ रिश्ते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुषमा के पति और बेटी ने उन्हें ‘नि:शुल्क’ कानूनी सुविधाएं मुहैया कराईं।